यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा - रूस हमले के लिए कर रहा है Phosphorus Bomb का इस्तेमाल

रूस यूक्रेन में तबाही मचा रहा है। यूक्रेन के मारियुपोल, बुका, खार्किव समेत कई अन्य शहरों में हालात बेहद खराब हैं। दोनों देशों के बीच छिड़ी यह जंग रोजाना एक नए आयाम पर पहुंच रही है। रूस लगातार यूक्रेन के तमाम बड़े शहरों, टीवी टावरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है कि रूस अब हमलों के लिए फॉस्फोरस बम (Phosphorus Bomb) का इस्तेमाल कर रहा है।

फॉस्फोरस बम (Phosphorus Bomb) बम को काफी खतरनाक माना जाता है। अगर कोई इसकी चपेट में आ जाए तो उसके बचने की संभावना ना के बराबर होती है।

अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, 'आज सुबह रूस ने फॉस्फोरस बमों का इस्तेमाल किया, इस हमले में एक बार फिर कई व्यस्क और बच्चे मारे गए।' इस दौरान एक बार फिर जेलेंस्की ने नाटो से सैन्य सहायता देने की मांग की।

इसी बीच नाटो ने दावा किया है कि जंग में 15000 से ज्यादा रूसी सैनिकों की मौत हुई है। रूस ने 2 मार्च के बाद से आधिकारिक मौत का आंकड़ा नहीं दिया है। रूस ने कहा था कि 2 मार्च तक उसके 500 सैनिक मारे गए थे।