मास्को। रूस के सुदूर उत्तरी कोमी क्षेत्र में बुधवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे रेल के बगल में स्थित बोगियां पलट गईं और 70 यात्री घायल हो गए। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये क्षेत्र के गवर्नर ने दी। प्राप्त समाचारों के अनुसार कम से कम नौ बोगियां पलट गईं। रूसी समाचार एजेंसियों ने रूस की सबसे महत्वपूर्ण जांच प्राधिकरण, जांच समिति के हवाले से कहा कि इंटा शहर के बाहर हुई घटना में कोई मौत नहीं हुई है। नौ बोगियां पटरी से उतर गईं।
कोमी क्षेत्रीय गवर्नर व्लादिमीर उयबा ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा कि 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। कुल 215 यात्री सवार थे। समाचार एजेंसियों ने पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के हवाले से बताया कि चोटों में फ्रैक्चर, खरोंच, कट और सिर में चोट शामिल हैं।
ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में यात्रियों को पलटी हुई बोगियों की टूटी खिड़कियों से बाहर निकाला गया और फिर उन्हें दुर्घटनास्थल से दूर ले जाया गया। कई बोगियाँ रेल के किनारे पर औंधे मुँह पड़ी हुई दिखीं। रूसी समाचार एजेंसियों ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दो सहायक ट्रेनें और जांचकर्ता यात्रियों को उस क्षेत्र से निकालने में मदद करने के लिए भेजे गए थे, जो मुख्य रूप से जंगल और दलदल से बना हुआ था।
अधिकारी प्रभावित रेल लाइन के सुरक्षा मानकों की जाँच कर रहे थे। TASS समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण रेल का कटाव हुआ है। ट्रेन आर्कटिक सर्कल के ठीक ऊपर एक खनन शहर वोरकुटा से दक्षिणी रूस के नोवोरोस्सिएस्क के काला सागर बंदरगाह की ओर जा रही थी।