रूस: साइबेरिया की कोयला खदान में लगी भीषण आग, 52 की मौत

रूस के साइबेरिया प्रांत में मौजूद एक कोयला खदान में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 बचाव कर्मी भी शामिल हैं। रात तक 11 मजदूरों के मारे जाने की खबर थी। हादसे के वक्त खदान में 285 लोग मौजूद थे। इनमें से अधिकतर को वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया था।

यह रूस में कोयला खदान में होने वाला पांच साल का सबसे बड़ा हादसा है। रूस की समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि लिस्टव्यझनाया कोयला खदान में कोई भी जीवित व्यक्ति का रेस्क्यू करने का मौका नहीं मिला। कई शव अब भी अंदर ही हैं, जिन्हें सतह तक लाकर बाहर लाने की कोशिश की जा रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मृतकों के परिवार को संवेदना जताई है। केमेरोवो क्षेत्र ने शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन के शोक का ऐलान किया है।

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, आग यहां के एक इलेक्ट्रिक वेंटिलेशन शॉफ्ट में लगी और यह तेजी से खदान के अंदर तक पहुंच गई। वहां मौजूद बारीक कोयले की वजह ये यह ज्यादा तेजी से भभकी।

इलाके में कुछ लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है। लोकल मेडिकल टीम का कहना है कि धुएं में जहरीली गैसों की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। इन गैसों में कुछ ज्वलनशील हैं और इसके चलते बड़ा धमाका हो सकता है, आग लग सकती है। कुछ लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा चुका है। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई गई है। यह इलाका मॉस्को से करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर दूर है।

रूस सरकार ने कहा है कि इस मामले की जांच स्पेशल यूनिट करेगी और जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में ये पता लगाया जाएगा कि धमाके के पीछे क्या वजह रही हैं। सरकार का कहना है कि घायलों की हर संभव मदद की जाएगी।