Sputnik-V के बाद रूस ने एक और कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, पुतिन ने की घोषणा

रूस (Russia) कोविड 19 (Covid-19) की दूसरी वैक्‍सीन (Russia Covid 19 Vaccine) विकसित करने का दावा कर रहा है। राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रूस ने कोरोना वायरस संक्रमण की अपनी दूसरी वैक्‍सीन को रजिस्‍टर्ड कर लिया है। रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'नोवोसिबिर्स्क वेक्टर सेंटर ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दूसरी रूसी वैक्सीन रजिस्टर्ड की है।' रूस ने दावा किया था कि उसकी पहली वैक्सीन में जिस तरह के साइड इफेक्ट्स थे, वो दूसरी वैक्सीन में नहीं हैं। यह वैक्सीन बेहद खुफिया तरीके से बनाई गई है।

रूस ने पहली वैक्सीन का नाम Sputnik- V रखा है। दूसरी वैक्सीन को EpiVacCorona नाम दिया गया है। रूस ने EpiVacCorona वैक्सीन का निर्माण साइबेरिया के वर्ल्ड क्लास वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट (वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी) में किया है।

जानकारी दी गई है कि रूस ने अब जिस नई वैक्‍सीन को रजिस्‍टर्ड किया है, वो सिंथेटिक वायरस प्रोटीन का इस्‍तेमाल करके एक इम्‍युनिटी प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है। वहीं स्पूतनिक वी अनुकूलित एडेनोवायरस उपभेदों का उपयोग करता है। एडेनोवायरस ही सामान्य सर्दी का कारण बनता है।

पुतिन के अलावा रूस के उप प्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा ने कहा कि वैक्‍सीन ने सुरक्षा का काफी उच्च स्तर दर्शाया है। उन्होंने कहा कि अब 40,000 वॉलेंटियर को इस परीक्षण में शामिल करते हुए रजिस्ट्रेशन के बाद के परीक्षणों पर आगे बढ़ा जाएगा।