रूस : ट्विटर पर लगा 9 करोड़ रुपये का जुर्माना, मसला प्रतिबंधित कंटेंट का

इस सोशल मीडिया के जमाने में ट्विटर से सभी वाकिफ हैं जिसपर सभी लोग अपनी बात सामने रखते हैं। अमेरिका की टेक कंपनी ट्विटर कई बार अपने कंटेट को लेकर भी विवादों में रहती हैं। इसका एक मामला सामने आया अभी रूस से जहां प्रतिबंधित कंटेंट ना हटाने पर ट्विटर पर 9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। अब तक ऐेसे छह मामले सामने आए हैं जिनमें यह जुर्माना तय किया गया है। इनकी सुनवाई मॉस्को की अदालत में हो रही है।

सरकारी जनसंपर्क नियामक एजेंसी ने बताया, ट्विटर पर रूस में प्रतिंबंधित कंटेंट डिलीट न करने या उन्हें डिलीट करने में देरी के आरोप हैं। इसमें चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, मादक पदार्थ बिक्री और बच्चों को आत्महत्या के उकसाने से संबंधित कंटेट प्रमुख है। वहीं ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग से इनकार कर कहा कि उसकी नीतियां बताई जा रही प्रतिबंधित सामग्री के खिलाफ हैं।

रूस में हाल ही में विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व टेक कंपनियों पर सख्ती शुरू की है। ट्विटर सहित गूगल, फेसबुक व अन्य प्लेटफॉर्म पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। मोबाइल एप के बाजार में एकाधिकार कायम करने के आरोप में पिछले हफ्ते एपल कंपनी पर भी करीब 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था।