नड्डा व अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा मुख्यालय में हंगामा, मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने की मांग, धरना पर बैठे कार्यकर्ता

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौर के ठीक कुछ घंटे पहले बीजेपी मुख्यालय पर हंगामा हो गया। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायकों को लेकर नाराजगी जताई और उनको दोबारा मौका नहीं देने की मांग की। साथ ही किसी नए चेहरे को टिकट देने की पैरवी की।

दरअसल, शाह और नड्डा भाजपा के शीर्ष नेताओं से चर्चा के लिए देर शाम जयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे भाजपा मुख्यालय में कोर कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों संग टिकटों, चुनाव मैनेजमेंट और चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा करेंगे, लेकिन इस बैठक से पहले अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने विधायक अनिता भदेल के खिलाफ नारेबाजी की और चेहरा बदलने के साथ नए कैंडिडेट को मौका देने की मांग की।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक के दो-तीन बार जीतने के बाद भी क्षेत्र में ऐसा कोई विकास का काम नहीं हुआ, जिसके नाम पर हम जनता के बीच जाकर वोट मांग सकें। कार्यकर्ताओं ने विधायक अनिता भदेल पर बदसलूकी करने के भी आरोप लगाए। इस मुद्दे पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के अंदर जाकर प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया।

भाजपा-संघ नेताओं के साथ मंत्रणा

जानकारी के अनुसार शाह-नड्डा अपने जयपुर दौरे के दौरान प्रदेश भाजपा के प्रथम पंक्ति के नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े कुछ शीर्ष पदाधिकारियों से भी मिलेंगे।

मैराथन बैठकों का व्यस्त कार्यक्रम

शाह-नड्डा जयपुर दौरे के दौरान मैराथन बैठकों में व्यस्त रहने वाले हैं। दोनों नेताओं के विभिन्न सत्र में नेताओं से मुलाकातों का शेड्यूल बनाया गया है। इन बैठकों में चुनावी मंत्रणा के साथ ही आगामी रणनीति पर मंथन करेंगे।

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर नज़र

दोनों वरिष्ठतम नेताओं का दौरा ऐसे समय में लग रहा है जब भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक नहीं बल्कि दो सूचियां जारी कर दी हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में भी पहली सूची जारी हो चुकी है। ऐसे में अब पार्टी का पूरा फोकस शेष रहे राजस्थान पर है।

माना जा रहा है कि शाह-नड्डा के इस दौरे पर पहली सूची में जारी किये जाने दावेदारों पर मंथन करने एक नाम फाइनल कर लिया जाएगा। इसके बाद किसी भी वक्त पार्टी अधिकृत उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

ये रहेगा शाह-नड्डा कार्यक्रम


- शाम 7 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

- एयरपोर्ट से दोनों नेता सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाएंगे

- रात 8 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे

- बैठक के बाद रात्रि विश्राम जयपुर में

- गुरुवार सुबह दोनों नेता जाएंगे संघ कार्यालय

- आगामी चुनावों में संघ की भूमिका पर करेंगे चर्चा