चलती ट्रेन में छत काटकर चुराए थे 5.78 करोड़, नासा ने सेटेलाइट से पहचाने डकैत

तमिलनाडु Tamil Nadu में चलती ट्रेन में फिल्मी स्टाइल में डकैती Robbery का मामले दो साल पहले सामने आया था। डकैतों ने इस वारदात को ट्रेन की छत काटकर अंजाम दिया था। इस ट्रेन के कोच से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 340 करोड़ रुपये कैश भेजे जा रहे थे। डकैताें ने इसमें से 5.78 करोड़ रुपये चुरा लिए। आरबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन से 340 करोड़ रुपये फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी। ट्रेन के यहां पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना सामने आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की चोरी हुई थी। यह वारदात सलेम-चेन्नई इगमोर एक्सप्रेस में हुई थी। वही अब दो साल बाद नासा की मदद से यह मामला सुलझ गया है। पुलिस की सीआईडी शाखा ने नासा की सैटेलाइट तस्वीरों को देखा। जांच में पता चला कि डकैत मध्यप्रदेश और बिहार के थे। संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है। सूत्रों के अनुसार संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस मध्यप्रदेश पहुंच चुकी है। मामले में 11 अपराधियों के शामिल होने का शक है। लुटेरों की यह गैंग उत्तर भारत में हुए कई अपराधों में शामिल रही है।

पुलिस का दावा है कि इनको जल्दी पकड़ लिया जाएगा। घटना तब हुई थी जब ट्रेन सलेम और वृंदाचलम स्टेशनों के बीच एक जगह सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही थी।