छात्रों के विरोध के बावजूद 25-26 फरवरी को ही होगी RAS मुख्य परीक्षा, 4 पारियों में शामिल होंगे 20102 अभ्यर्थी

RAS प्रथम चरण की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में बैठेंगे जो कि 25-26 फरवरी को 4 परियों में होगी। इसका फैसला राजस्थान लोक सेवा आयोग की फुल कमीशन बैठक में लिया गया। प्रदेश में परीक्षा को आगे बढ़ाने को लेकर छात्रों का विरोध अभी भी जारी हैं जहां क्योंकि RPSC द्वारा मुख्य परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया है। लेकिन छात्रों को तैयारी का वक्त नहीं दिया गया। जिससे छात्रों की प्रॉपर तैयारी नहीं हो पाई है। ऐसे में छात्रों का कहना हैं कि भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

RPSC के चेयरमैन जसवंत राठी ने बताया कि मुख्य परीक्षा 2 दिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के सातों संभाग मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा 20 हजार 102 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी ने कहा कि आयोग की और से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही सभी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। राठी ने बताया कि RPSC की कार्यप्रणाली को भी अब UPSC की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में सभी भर्ती परीक्षाओं का निर्धारित वक्त पर होना जरुरी है। उन्होंने बताया की RPSC का अध्ययन दल UPSC की कार्यप्रणाली को देखने के लिए जाएगा। इस दल में आयोग के सदस्य और अधिकारी शामिल होंगे। ताकि हम RPSC में भी UPSC की तर्ज पर अच्छे बदलाव ला सके।