RCB Vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अंकतालिका में शीर्ष स्थान पाने का मौका

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच आज पहला सुपर हेडर मुकाबला खेला जा रहा हैं। दोनों टीम आज ओस की जगह गर्मी का सामना करेगी। दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट हैं और जीत पाकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करना चाहेगी। अभी राजस्थान 5वें और बेंगलुरु 6वें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया हैं और बल्लेबाजी का चुनाव किया हैं।राजस्थान टीम में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की जगह महिपाल लोमरोर को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमें सीजन में 2-2 मैच जीत चुकी हैं। राजस्थान को पिछला मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। वहीं, बेंगलुरु ने पिछला मैच मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था।

दुबई की पिच का हाल

- औसत स्कोर: 170
- पहली बैटिंग जीत: 3
- दूसरी बैटिंग जीत: 2

दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर्स

आरसीबी में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12।50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

बेंगलुरु की टीम डिविलियर्स पर निर्भर

कोहली की खराब फॉर्म की वजह से आरसीबी की टीम एबी डिविलियर्स पर निर्भर है। बेंगलुरु की पिछली 10 जीत की बात करें, तो 10 में से 8 में डिविलियर्स ने फिफ्टी लगाई है। ओपनर एरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल अच्छी फॉर्म में हैं। फिंच इस सीजन के एक मात्र ओपनर हैं, जो अब तक पावरप्ले में आउट नहीं हुए हैं।

राजस्थान के अब तक दोनों मैच शारजाह में जीते

राजस्थान ने सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं। जिन 2 मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है, वे शारजाह में खेले गए थे। दोनों में राजस्थान ने 200+ का स्कोर बनाया था। वहीं, पंजाब के खिलाफ तो राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। लेकिन, दुबई में कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।

यूएई में ही श्रेयस गोपाल ने ली थी हैट्रिक

2014 में जब बेंगलुरु और राजस्थान अबु धाबी में भिड़ंत हुई थी, तो राजस्थान ने बेंगलुरु को 70 रन पर ऑलआउट कर दिया था। मैच में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक भी लगाई थी, जिसमें कोहली और डिविलियर्स का विकेट भी शामिल था। राजस्थान ने 6 विकेट से मैच जीता था।