RCB Vs SRH : हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी

भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच होना हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता हैं और डेविड वार्नर ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करते हुए विराट की RCB को बल्ला थमाया। बेंगलोर की टीम में दो बदलाव हुए हैं। दुबे की जगह नवदीप और स्टें की जगह उड़ाना को टीम में जगह मिली हैं। हैदराबाद ने भी एक बदलाव किया हैं जिसमें विजय शंकर की जगह अभिषेक शर्मा को जगह मिली हैं।

एक तरफ जहां बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी।, वहीँ दूसरी तरफ हैदराबाद के लिए यह मैच एलिमिनेटर के समान हैं जहां हारे तो प्लेऑफ के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम में 7:30 बजे शारजाह में खेला जाना हैं।

बेंगलुरु टॉप-2 और हैदराबाद बॉटम-4 में

पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु टॉप-2 और हैदराबाद बॉटम-4 में है। बेंगलुरु ने सीजन में 12 में से 7 मैच जीते और 5 हारे हैं। उसके 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, हैदराबाद ने सीजन में 12 मैच में से 5 जीते और 7 हारे हैं। उसके 10 पॉइंट्स हैं।

पिछली भिड़ंत में बेंगलुरु ने हैदराबाद को हराया था

सीजन के 11वें मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 153 रन पर सिमट गई थी।

बेंगलुरु-हैदराबाद के महंगे खिलाड़ी

RCB में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता

हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।