कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद का भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर दिया गया बयान अब उनके लिए मुसीबत बन गया है। उन्होंने रोहित शर्मा के वजन और कप्तानी को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे कांग्रेस पार्टी ने खुद को अलग कर लिया। पार्टी ने शमा मोहम्मद को अपना पोस्ट हटाने के निर्देश दिए, जिसे अब हटा दिया गया है। इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।
क्या कहा था शमा मोहम्मद ने?चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बीच, जब टीम दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ रही थी, तब कांग्रेस प्रवक्ता और डेंटिस्ट डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और वह भारत के सबसे निष्प्रभावी कप्तान भी हैं।
कांग्रेस ने बयान से किया किनाराशमा मोहम्मद के बयान के बाद कांग्रेस ने तुरंत इससे पल्ला झाड़ लिया। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, शमा मोहम्मद के बयान कांग्रेस के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करते। उन्हें पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि वह खेल जगत के दिग्गजों के योगदान का सम्मान करती है और किसी भी तरह के अनादर को स्वीकार नहीं करेगी।
शमा मोहम्मद ने दी सफाईअपने बयान पर विवाद बढ़ता देख शमा मोहम्मद ने सफाई दी। उन्होंने कहा, यह एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर सामान्य टिप्पणी थी, बॉडी-शेमिंग नहीं। मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को फिट होना चाहिए। मुझ पर बेवजह हमला किया जा रहा है।
बीजेपी ने कांग्रेस को घेराबीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, शमा मोहम्मद का बयान शर्मनाक है। यह कांग्रेस पार्टी का भी आधिकारिक स्टैंड हो सकता है क्योंकि वह राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कटाक्ष करते हुए कहा, जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतना प्रभावशाली नहीं है, लेकिन बार-बार चुनाव हारना है!