लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में रॉबर्ट वाड्रा, अमेठी है पहली पसन्द

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भविष्य में चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने इशारा दिया है कि जनता चाहती है कि वह चुनाव लड़ें। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लोग यह चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधित्व गांधी परिवार ही करे।

एक इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मैं रायबरेली और अमेठी में 1999 से प्रचार कर रहा हूं. लोग जब देखते हैं कि कैसे भाजपा ईडी से मुझे हमेशा चुनाव के समय निशाना बनाती है तो लोग मांग करते हैं कि मुझे भी जवाब देने के लिए संसद में आना चाहिए। लोगों की मांग होती है कि मैं संसद में आऊं, फिर चाहे वह रायबरेली सीट हो, अमेठी सीट हो, मुरादाबाद सीट हो, तेलंगाना हो या फिर दिल्ली की कोई सीट हो। जाने-माने कारोबारी के मुताबिक, रायबरेली या अमेठी के लोग जरूर चाहते हैं कि कोई न कोई गांधी परिवार का व्यक्ति उनका प्रतिनिधित्व करे और अब वे इस पर पछतावा भी करते हैं कि उन्होंने भाजपा की स्मृति ईरानी से राहुल गांधी को हटा दिया।

एएनआई से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, अमेठी के लोग चाहते हैं कि उनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूं। सालों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी में कड़ी मेहनत की। अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान सांसद (स्मृति ईरानी) से परेशान हैं, मतदाताओं को लगता है कि उन्होंने उन्हें (स्मृति ईरानी को) चुनकर गलती की है।

रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा, अमेठी के लोगों ने अपनी गलती समझ ली है। मुझे लगता है कि अब वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे। यहां तक कि मुझे अमेठी के लोगों से अनुरोध मिलता है कि अगर मैं राजनीति में शामिल होता हूं, तो मुझे अमेठी को चुनना चाहिए। मुझे याद है, मेरा पहला राजनीतिक अभियान प्रियंका के साथ साल 1999 में अमेठी से ही था।

बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में तब अमेठी की सीट काफी चर्चा में रही, जब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके ही गढ़ मात दी थी। राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जबकि राहुल गांधी ने वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया है।


अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी 2019 की तरह अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनावी शुरुआत कर सकती हैं। मगर इन दोनों सीटों पर सस्पेंस अभी तक कायम है। अब रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने एक बड़ा संकेत दिया है कि वह अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

एएनआई से रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, अमेठी मौजूदा सांसद से परेशान है और अमेठी की जनता अपनी गलती समझ चुकी है। मौजूदा सांसद अपनी ताकत का दुरुपयोग कर खूब शोर मचा रही हैं, गांधी परिवार पर आरोप लगा रही हैं। सालों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की है। अब जब अमेठी के लोग राहुल गांधी के बजाय स्मृति ईरानी को चुनने के लिए पछता रहे हैं, तो मुझे लगता है कि वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य उनका प्रतिनिधित्व करे।''