भरतपुर : बदमाशों का आतंक, घर के बाहर सो रहे दादी-पोते पर हमला, सोने के कुंडल और मोबाइल छीना

भरतपुर के बयाना में भीमनगर के सामने बदमाशों का आतंक देखने को मिला जो घर के बाहर सोते हुए दादी-पोते पर हमला कर उनसे सोने के कुंडल और मोबाइल छीनकर ले गए। घटना शुक्रवार तड़के सुबह की हैं। विरोध करने पर बदमाशों ने पोते के सिर पर धारदार हथियार से वार किया। इससे पोते के सिर में गंभीर चोट आई है। इसी दौरान वहां से पुलिस का गश्ती वाहन गुजरा जिसे परिजनों ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर, परिजनों ने घायल दादी-पोते को सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दादी शारदा को छुट्टी दे दी गई। वहीं पोते रोहित के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, भरतपुर रोड पर जीएसएस के सामने विशंभर धाकड़ का मकान है। रोजाना की तरह बीती रात भी विशम्भर की मां 80 वर्षीय शारदा देवी पत्नी भूरी सिंह व पोता 12 वर्षीय रोहित घर के बाहर बने टिन शेड में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। शुक्रवार तड़के दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उनके चेहरे से चादर हटाकर मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने शारदा देवी के कानों में पहने सोने के कुंडलों को खींच लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे दादी-पोता दोनों घायल हो गए। जाते-जाते बदमाश चारपाई पर रखा मोबाइल फोन भी ले गए। दादी-पोते की चीत्कार सुनकर परिजन घर के बाहर आए और खून से लथपथ दादी-पोते को देखकर सन्न रह गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह घटना का पता चलने पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।