हरियाणा : बदमाशों की लूट का शिकार हुई महिला, बेटी की शादी के लिए उधार लाई थी 50 हजार रुपये

हरियाणा में लूट की वारदात बढ़ने लगी हैं जिसका शिकार आमजन हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई हरियाणा के सोनीपत में जहां बदमाशों की लूट का शिकार एक महिला हुई जो बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपये जिस व्यक्ति के घर दूध पहुंचाकर आती है उसी से उधार लेकर आ रही थी। वारदात रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास तीन युवक महिला से स्टील की डोली (बर्तन) छीनकर फरार हो गए। डोली में 50 हजार रुपये थे। महिला बेटी की शादी की तैयारियों के लिए नकदी उस व्यक्ति के घर से उधार लेकर आई, जिसके घर वह दूध पहुंचाकर आती है। महिला ने मामले से सिटी थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

शहर के मोहन नगर की रहने वाली कमला ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि अपने पशुओं का दूध बेचकर परिवार का गुजर बसर करती है। कमला ने बताया कि वह शहर के रोहतक रोड की तरफ मामन के घर दूध पहुंचाकर आती है। उसकी बेटी की शादी होने वाली है, जिसकी तैयारियों के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी। इसी के चलते वह मामन से 50 हजार रुपये उधार लेकर आ रही थी।

उसने बताया कि रविवार रात को जब वह मामन के घर से पैसे लेकर चली तो उसने पैसों को अपनी डोली के अंदर ही रख लिया। कमला ने बताया कि जब वह रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास स्थित एक कार शोरूम के निकट से अपने घर की तरफ पैदल जाने लगी तो इसी बीच दो-तीन युवक उसके पास आए। इससे पहले ही वह कुछ समझ पाती युवक उससे नकदी से भरी डोली छीनकर फरार हो गए। महिला ने मामले से परिजनों व पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुनसान स्थान पर दिया वारदात को अंजाम

महिला रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास से एक कार शोरूम के निकट से होते हुए अपने घर मोहन नगर की तरफ जा रही थी। जब महिला शोरूम से आगे सुनसान स्थान पर झाड़ियों के पास पहुंची तो इसी दौरान दो-तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया।

जांच अधिकारी थाना सिटी सोनीपत के राजेश कुमार ने बताया कि दूध पहुंचाकर व उधार पैसे लेकर लौट रही महिला ने 50 हजार रुपये छीनने की शिकायत दी है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी खंगाले हैं। उनसे कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।