हिमाचल : शातिरों ने मंदिर को बनाया निशाना, चुरा ले गए चांदी के आभूषण और दानपात्र

हिमाचल प्रदेश में बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां चोरों ने शुक्रवार देर रात बगलामुखी मंदिर को निशाना बनाया और चांदी के आभूषण और दानपात्र चुरा ले गए। इसके लिए शातिरों ने पूरी तैयारी की थी। पहले सीसीटीवी के तार काटे गए और फिर मंदिर के पुजारी और कर्मियों को कमरे में बंद कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। बहरहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मंदिर में चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप है। गगरेट पुलिस थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा। ऐसा लगता है कि शातिर जानता था कि मंदिर में कहां कैमरे लगे हैं और पुजारी कहां रहता है। इसी का फायदा उठाते हुए शातिर ने घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर बगलामुखी मंदिर में शातिरों ने शुक्रवार रात लगभग 12 से 3 बजे के बीच में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त पुजारी और अन्य दो कर्मचारी मंदिर में ही थे, लेकिन चोरों ने बाहर से उनके दरवाजे की कुंडी लगा दी और मंदिर में लगे सीसीटीवी के तार काट दिए। शातिरों ने एक कैमरे की दिशा भी बदल दी। शातिर दानपात्र के अलावा चांदी के मुकुट, चांदी की नथ चुरा ले गए। पुलिस को दानपात्र मंदिर के शौचालय के पास मिला है। इसमें नकदी नहीं थी। जिस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे साफ लगता है कि शातिर मंदिर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे।