बीकानेर : राेडवेज कर्मचारियाें के लिए आई खुशखबर, 3 साल बाद मिला दीपावली का बोनस

दीपावली के त्यौहार पर सभी को बोनस की आस होती हैं। इस दिवाली राेडवेज कर्मचारियाें के लिए खुशखबर आई हैं और उन्हें 3 साल बाद बोनस मिला हैं। गाैरतलब है कि काेराेना काल के बाद राेडवेज कर्मचारियाें की सैलरी व पेंशन देरी से आई थी। इस मसले समेत अन्य मांगाें काे लेकर राेडवेज कर्मचारियाें ने गत दिनाें हड़ताल विराेध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी तक जताई थी।

वेतन व पेंशन भी खाताें में जमा हाे चुकी है। इससे बीकानेर डिपाे के 310 वर्तमान व 386 पेंशनधारकाें में खुशी है। यही नहीं सरकार ने डीए का भुगतान भी कर दिया है। बीकानेर डिपाे की मुख्य प्रबंधक इंद्रा गाेदारा ने बताया कि सरकार ने प्रत्येक कर्मचारी के खाते में सात हजार रुपए के हिसाब से बाेनस जमा करवाया है। 310 कर्मचारियाें की एक कराेड़ 26 लाख रुपए सैलेरी व 386 रिटायर्ड कर्मचारियाें की 92 लाख रुपए पेंशन तथा 344 कर्मचारियाें का डीए के रूप में 24 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।