दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, कैंटर ने 3 लोगों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गांव मुरादाबाद के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां, एक तेज रफ्तार कैंटर ने तीन युवकों को टक्कर मार दी। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय युवक कार के पीछे खड़े थे, जबकि चालक टायर बदल रहा था। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि युवक काफी दूर जा गिरे और कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा कुमार (43) पुत्र मंसाराम निवासी गोरेगांव मुंबई एक प्रोडक्शन हाउस में कैमरामेन थे। उनके साथ सर्वेश (23) पुत्र रामदेव निवासी गांव बसेवरॉय जगदीशपुर थाना हरैया जिला बस्ती सहायक कैमरामैन के पद कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि दोनों 20 दिन से उत्तराखंड के देहरादून में कोई शूटिंग कर रहे थे। शनिवार सुबह वह देहरादून से आगरा जाने के लिए कार से निकले। कार को राजेश कुमार निवासी देहरी थाना जिगना जिला मिर्जापुर चला रहे थे। शनिवार सुबह चार बजे के आसपास जब वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गांव मुरादाबाद के पास पहुंचे तो अचानक कार का टायर पंचर हो गया। एक्सप्रेस-वे पर कार को साइड में खड़ी कर राजेश टायर बदलने लगा। कृष्णा और सर्वेश कार के पीछे खड़े थे। इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कैंटर लेकर फरार हो गया। किसी तरह राजेश ने राहगीर को रोककर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। सूचना देने के तीस मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते घायलों को इलाज मिल जाता तो शायद वे बच जाते।

सुनील कुमार सिंह, सीओ मोदीनगर का कहना है कि तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। आरोपी कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।