उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई। 17 लोगों को लेकर जा रहा मैजिक खड़े हुए ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मैजिक शाहजहांपुर से सवारी लेकर सीतापुर जा रही था। इसी दौरान नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में वह घुस गया। मैजिक इतनी स्पीड में था कि ड्राइवर द्वारा उसे कंट्रोल नहीं किया जा सका।
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिले के पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। अभी मरने वालों में से एक की ही शिनाख्त हो सकी है। दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मानवरहित रेल क्रासिंग के पास पैसेंजर ट्रेन और एक स्कूली वैन के बीच हुई टक्कर में 13 बच्चों की मौत हो गई थी। घटना के वक्त वैन में 25 बच्चे सवार थे जिसमें अधिकतर 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया। यूपी सीएम के ट्विटर हैंडल से कहा गया, 'श्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखीमपुर खीरी में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।' मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के निर्देश देते हुए सभी प्रभावितों को राहत एवं हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।