आगरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, 2 गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां फतेहाबाद थाना इलाके में एक बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया रहा है कि फिरोजाबाद के रहने वाले 5 युवक एक कार में बैठकर कहीं जा रहे थे। थाना फतेहाबाद इलाके में कार बेकाबू हो गई और सीधे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए 2 युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए अपनी कार्रवाई में जुटी है।