कांग्रेस-भाजपा के लिए सिरदर्द बनेगी RLP, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उतारे 10 प्रत्याशी

जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है। कांग्रेस और भाजपा के साथ ही चुनाव को लेकर राज्य में सभी दल सोच-समझकर हर सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं। वर्ष 2019 में भाजपा की सहयोगी रही सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP ने राजस्थान में 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। RLP द्वारा जारी की गई इस सूची में खुद हनुमान बेनीवाल का नाम भी शामिल है, वो खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि इसी सीट से उन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने नागौर सीट से जीत दर्ज की थी, विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने खींवसर से अपने भाई नारायण बेनीवाल को उतारा था, जिन्होंने वहाँ से जीत दर्ज की। इस समय वे विधायक हैं।

RLP की लिस्ट में इनका नाम

RLP द्वारा जारी की गई लिस्ट में भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी का नाम है। सांसद हनुमान बेनीवाल, जिस खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे उस सीट से अभी उनके भाई नारायण बेनीवाल विधायक हैं।

RLP ने इसके अलावा परबतसर से लछाराम बडारड़ा, कोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी को टिकट दिया है।

ASP से किया है RLP ने गठबंधन

हनुमान बेनीवाल ने 2018 का विधानसभा चुनाव खींवसर से जीता था लेकिन 2019 में वह नागौर से लोकसभा चुनाव जीत गए। इसके बाद खींवसर में हुए विधानसभा उपचुनाव में RLP के टिकट पर हनुमान के भाई नारायण बेनीवाल ने जीत दर्ज की। ज्ञातव्य है कि RLP ने राजस्थान में चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा की है।