REET लेवल-1 में सामने आई बड़ी धांधली! एक ही अभ्यर्थी के लिए जारी किए गए थे 6 प्रवेश पत्र

रीट पेपर लीक मामला सभी को हैरान कर रहा हैं जहां हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में अब REET लेवल-1 में धांधली सामने आ रही हैं जहां एक अभ्यर्थी ने 6 आवेदन किए और विभाग ने सभी को सही मानते हुए 6 प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए। अब इस पूरी प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में लेवल-1 की परीक्षा भी अब SOG के दायरे में आ गई हैं। प्रवेश-पत्र और पात्रता प्रमाण-पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस पूरे मामले पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब देखना होगा शिक्षा विभाग के आला अधिकारी और SOG की टीम इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाती है।

दरअसल, 34 साल के बालकिशन के इन सभी आवेदन में फोटो और मोबाइल नंबर अलग-अलग और माता-पिता का नाम व उम्र एक बताई ही है। बोर्ड के नियम के अनुसार एक अभ्यर्थी के एक से ज्यादा आवेदन होने पर उन्हें निरस्त कर उसका सिर्फ एक ही आवेदन मान्य होता है। बालकिशन के मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसा नहीं किया। बालकिशन को जयपुर के ही लॉ कॉलेज में 6 आवेदन के आधार पर छह प्रवेश पत्र जारी कर दिए।

REET के लेवल-1 और लेवल-2 का कोर्स लगभग एक जैसा ही होता है। इस वजह से बड़ी संख्या में तैयारी कर रहे अभ्यर्थी दोनों लेवल की परीक्षा देते हैं। बालकिशन ने भी REET के लेवल-1 में 6 आवेदन करने के बावजूद लेवल-2 में भी आवेदन किया। इसके बाद REET लेवल-1 में बालकिशन के 150 में से 132 नंबर आए हैं। लेवल-2 में बाल किशन 150 में से महज 32 नंबर ही हासिल कर पाया। जिस वजह से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और REET लेवल-1 भर्ती प्रक्रिया पर भी धांधली का आरोप लग रहा हैं।