गैंडे को टक्कर मारकर भागा ट्रक ड्राइवर, वीडियो देख लोगों में गुस्सा

तेंदुए से लेकर हिरण जैसे बहुत से जानवर हैं जो सड़क पार करने के दौरान गाड़ियों-ट्रक आदि से टकरा जाते हैं। ताजा मामला असम से सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे गैंडे को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, गैंडे को टक्कर मारने के बाद वह बेजुबान जानवर को तड़पता छोड़ वहां से भाग गया। इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है, वह लिख रहे हैं कि लोगों को सावधानी से ड्राइव करना चाहिए।

इस घटना का वीडियो असम के मुख्यमंत्री (CM) हिमंत बिस्व सरमा ने 9 अक्टूबर को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में बताया, 'गैंडे हमारे खास मित्र हैं, हम किसी को उन पर अत्याचार नहीं करने देंगे। हल्दीबाड़ी की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गैंडा बच गया, वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को पकड़ उस पर जुर्माना लगाया गया।'

उन्होंने आगे लिखा- काजीरंगा (नेशनल पार्क) में जानवरों को बचाने के संकल्प में हम 32 किलोमीटर के 'स्पेशल एलिवेटेड कॉरिडोर' पर काम कर रहे हैं। सीएम के ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 23 हजार से अधिक लाइक्स और करीब 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

यह वीडियो 10 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि जंगल से एक गैंडा निकलता है और सड़क के दूसरी तरफ जाने के लिए दौड़ता है कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर वाहन को रोकने की बजाय गैंडे को टक्कर मारकर वहां से भाग जाता है। ऐसे में बेजुबान गैंडा घायल होकर सड़क पर गिर जाता है। हालांकि, वह किसी तरह दोबारा खड़ा होता है लेकिन घबारकर फिर से गिर जाता है। अंत वह हिम्मत करके पैरों पर खड़ा होता है और वापस जंगल में उसी तरफ चला जाता है जहां से वह निकला था।

आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने भी यह क्लिप ट्वीट किया और लिखा- दोस्तों एनिमल कॉरिडोर्स से गुजरते समय हम सावधानी तो रख ही सकते हैं। वीडियो असम के हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर का है।