भायखला जेल में ये है रिया चक्रवर्ती का डेली रूटीन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती की जमानत मुंबई की सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी है। सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। सभी 6 आरोपियों में रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार शामिल हैं। शुक्रवार को सेशन कोर्ट के फैसले के बाद ये साफ हो गया कि एक्ट्रेस को अभी 22 सितंबर तक इसी जेल में रहना होगा। उनकी बेल को खारिज कर दिया गया है। बेल खारिज करने के पीछे दलील दी गई है कि ये सभी आरोपी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल थे।

रिया की जेल में दिनचर्या की बात करें तो उन्हें सुबह नाश्ते में चाय के साथ पोहा दिया गया। जेल मेस में रिया ने लंच किया। जिसमें दाल, चावल, रोटी, आलू सब्जी शामिल थी। शाम को रिया ने डिनर लिया और फिर वे अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर 1 सेल में रहीं।

बता दें, सुरक्षा कारणों के चलते रिया को जेल के ग्राउंड फ्लोर पर अलग सेल में रखा गया है। ये सामान्य बैरक के पास है। शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी इसी जेल में है। रिया का सेल इंद्राणी मुखर्जी के सेल के पास में है। ये सेल एक लॉकअप की तरह है। तीनों ओर दीवारें हैं और एक तरफ ग्रिल है। ये सेल जेल के सर्कल-1 में है।

मालूम हो, रिया चक्रवर्ती को मंगलवार देर रात कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था। ये फैसला देर रात तक आया था। इसलिए रिया को उस दिन जेल में शिफ्ट नहीं किया गया।

रिया को उस रात एनसीबी के लॉकअप में ही रखा गया था। गुरुवार को कोर्ट ने रिया समेत 6 आरोपियों की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था। लेकिन अब ये स्पष्ट हो चुका है कि रिया चक्रवर्ती को इसी जेल में कैदी की तरह रहना होगा