जयपुर : सल्फास की गोलियां खाकर रिटायर्ड IRS अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- अब नहीं रही सांसारिक जीवन में रुचि

राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक रिटायर्ड IRS अधिकारी ने अपनी फैक्ट्री में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह कारीगर वहां काम करने पहुंचे तो ऑफिस बंद मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ऑफिस का दरवाजा तोड़कर घुसी तो शंकर लाल जैन का शव बेड पर पड़ा था। पास में ही सल्फास की गोलियां भी मिली। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बस्सी मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

दरअसल, शंकर लाल जैन (64) जयपुर से इनकम टैक्स अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे। वे गुजरात, अलवर और बीकानेर में भी पोस्टेड रहे थे। बस्सी के रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में उनकी श्री श्याम ट्रेडर्स नमकीन की फैक्ट्री भी है। दो दिनों से वे इसी फैक्ट्री में रूके हुए थे। जांच अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शंकरलाल जयपुर के महेश नगर में रहते थे। वे दो दिनों से फैक्ट्री में ही थे और परिवार के कॉन्टैक्ट में भी नहीं थे। पुलिस ने बताया कि शंकर लाल जैन ने धर्म परिवर्तन किया था। पहले अपना नाम एसएल चंदेल लिखते थे। उनके ऑफिस से कई धार्मिक किताबें भी मिली हैं।

जांच अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शव के पास से मिले सुसाइड नोट से सामने आया है कि शंकर लाल जैन बच्चों की शादी नहीं होने से परेशान थे। उनके 2 बेटियां व 1 बेटा है। 4 पेज के सुसाइड नोट में लिखा था कि हे परमपिता परमेश्वर जीवन के लिए कोटि कोटि धन्यवाद। शक्ति दे कि प्रेम और आदर पा सकूं। अब सांसारिक जीवन में रुचि नहीं रही। बेटी, मुझे माफ करना में अच्छा बाप नहीं बन पाया और जिम्मेदारी नहीं निभा पाया।