जयपुर : कहीं बर्बाद ना हो जाए रेमेडिसिविर इंजेक्शन, अच्छी पहल के तहत पंजाब को मुफ्त में भेजी 10000 डोज

इस कोरोना काल में कई लोगों की जान बचाने में रेमेडिसिविर इंजेक्शन कारगार साबित हुआ हैं जिसकी राजस्थान में वर्तमान में 52 हजार से अधिक डोज उपलब्ध है। ऐसे में ये बर्बाद ना हो जाए इसके लिए अच्छी पहल के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा सोमवार को जीवनरक्षक रेमेडिसिविर इंजेक्शन की 10 हजार डोज की खेप को मुफ्त में पंजाब के लिए राजकीय आवास से रवाना किया गया। डॉ शर्मा ने इंजेक्शन की खेप को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि कोविड19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए इस इंजेक्शन की आरएमएससीएल द्वारा खरीद की गई थी।

इसमें से 10 हजार डोज की आपूर्ति पंजाब को की जा रही है। उन्होंने कहा कि महंगी कीमत के इस इंजेक्शन से कोरोनाकाल में सैंकड़ो लोगों की जान बचाई जा चुकी है। डॉ शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल में जिन पडोसी राज्यों की टेस्टिंग क्षमता विकसित नहीं हुई थी, उन्हें भी 5 हजार टेस्ट प्रतिदिन राजस्थान में करवाने की पेशकश की थी। उन्होंने बताया राजस्थान ने प्रतिदिन 70 हजार कोरोना टेस्ट करने की क्षमता विकसित कर ली है।