जयपुर : बढ़ने लगी अस्पतालों में रेमडेसिविर की किल्लत, चिकित्सा विभाग की देखरेख में होगी सप्लाई

प्रदेश में बढ़ता कोरोना चिंता बढ़ा रहा हैं जहां बीते दिन 5 हजार से ऊपर आंकड़े आए और राजधानी की बात करें तो 648 संक्रमित पाए गए। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। इस बीच निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर की किल्लत आने लगी हैं जो कि कोरोना मरीजों के इलाज में बहुत उपयोगी साबित हुई हैं। वहीं सरकारी अस्पतालों में यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। केस बढ़ने के साथ ही रेमडेसिविर की खपत बढ़ गई है। माना जा रहा है कि यदि यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में खपत और भी अधिक बढ़ेगी।

इस बीच रेमडेसिविर की कमी और सप्लाई को लेकर चिकित्सा विभाग ने बैठक की और तय किया है कि अब वह खुद अपनी देखरेख में अस्पतालों में रेमडेसिविर की सप्लाई करेगा। विभाग ने अपने कर्मचारियों को यहां तक कह दिया कि जिन भी स्टॉकिस्ट के माल है, उसे ले लिया जाए। हालांकि विभाग के इस आदेश के बाद निजी अस्पतालों की समस्या और बढ़ना तय है क्योंकि प्राथमिकता आरयूएचएस जैसे बड़े कोविड सेंटर व अन्य सरकारी अस्पताल रहेंगे। हांलाकि विभाग के ही उच्चाधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त स्टॉक है और अगले एक-दो दिन में काफी सप्लाई आ जाएगी।