ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में रही REET में पद बढ़ाने की मांग, लंबित प्रक्रिया को लेकर बढ़ता जा रहा विरोध

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रियाओं पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और कई भर्तियाँ लंबित पड़ी हैं जिसकी वजह से बेरोजगारों युवाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। इसी का परिणाम रहा कि मंगलवार को REET में पद बढ़ाने की मांग ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में रही। बेरोजगारों ने #REET_50000_गहलोत जी अभियान शुरू किया। REET अभ्यर्थियों ने 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती करने की मांग तेज कर दी है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। बेरोजगारों का कहना हैं कि घोषणा के दो साल बाद भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। दो साल में B.Ed और BSTC के करीब ढाई लाख नए अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की दौड़ में शामिल हो गए। लगातार रिटायर हो रहे शिक्षकों के कारण खाली पदों की संख्या बढ़ गई। सरकार अगर घोषणा के साथ ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देती तो अब तक नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का समय हो जाता।

दरअसल, राजस्थान सरकार ने दो साल पहले शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया था, लेकिन अब तक भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में बेरोजगारों ने इसमें पद बढ़ाने की मांग उठाई है। बेरोजगार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 50 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि दो साल में खाली पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो चुकी है। इसीलिए सरकार भर्ती में पद बढ़ाकर बेरोजगारों को राहत देनी चाहिए।

बता दें की सरकार ने 24 दिसंबर 2019 को 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी और 2 अगस्त 2020 को REET के आयोजन की घोषणा की थी। कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हो सकी और 6 बार तारीख को आगे बढ़ाया गया । सरकार इस साल 26 सितंबर को REET का आयोजन करा चुकी है, और रिजल्ट भी जारी हो चुका है। रिजल्ट में 11,04,216 अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता प्राप्त हुई है। इसमें लेवल वन में 3,30,604 और लेवल टू में 7,73,612 अभ्यर्थियों को पात्रता मिली है। रिजल्ट के बाद से ही पद बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही है।