राजस्थान : वैक्सीनेशन अभियान को पूरे हुए 60 दिन, 13 जनवरी के बाद सर्वाधिक मिले कोरोना संक्रमित

प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान जोरों से जारी हैं जिसे बुधवार को 60 दिन पूरे हो गए। शुरुआत के बाद से अबतक कल बुधवार को ही 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.37 लाख टीके लगे हैं। बुधवार को 2,30,415 ने पहली डोज लगवाई तो 1,06,725 ने दूसरी डोज लगवाई। बीते 24 घंटे में 2956 केंद्रों पर बुजुर्गों ने भी बहुत उत्साह से पहुंच कर एक दिन में रिकाॅर्ड टीके लगवाए। एक दिन में 1,99,440 ने पहली डोज लगवाई। 45 साल से बड़े गंभीर बीमारी वाले लोगों ने भी 25119 डोज लगवाई। अब तक बुजुर्ग 20,22,095 टीके लगवा चुके।

एक ही दिन में 3,37,140 टीके लगे। इसी तरह 60 दिन बाद सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले। बुधवार को 313 नए रोगी मिले, जो 13 जनवरी के बाद सर्वाधिक है। इससे पहले 300 पार रोगी 13 जनवरी को मिले थे। प्रदेश में अब तक कुल 36 लाख 84 हजार 843 टीके लग चुके हैं। यह देश में सर्वाधिक हैं।