अजमेर : कोरोना का आक्रमण पड़ रहा भारी, सामने आए 439 नए संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 28,217

कोरोना की दूसरी लहर का आक्रमण बढ़ता ही जा रहा हैं जहां हर दिन आंकड़ों में तेजी देखी जा रही हैं। बीते दिन मंगलवार को अजमेर में 439 नए कोरोना केस सामने आए हैं जिसके बाद जिले में अब तक आए संक्रमितों का आंकड़ा 28,217 पहुंच गया हैं। इसी के साथ जिले में बीते दिन 2 की मौत भी हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 538 हो गया। मंगलवार को 2032 सैम्पल में से 439 पॉजिटिव मिले और संक्रमण दर 21.60% रही। ऐसे में देखा जाए तो 100 जांचों में करीब 22 की रिपोर्ट संक्रमित आई है। मंगलवार काे जारी सूची में 8 हेल्थ वर्कर्स पॉजिटिव आए हैं। इनमें रेजीडेंट्स चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी शामिल हैं।

आलम यह हैं कि जेएलएन के काेविड वार्ड में महज 12 घंटे में ही 50 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं। यहां 320 मरीज भर्ती हैं, इनमें 290 ऑक्सीजन, 160 बाइपेप, वेंटिलेटर व अन्य मशीनाें पर भर्ती हैं। ऑक्सीजन सिलेंडराें की खपत रोजाना डेढ़ हजार से अधिक पहुंच गई है।

राजस्थान में हर सातवां सैंपल संक्रमित, 64 लोगों की मौत और 12,201 नए मामले

कोरोना हर दिन अपने रिकॉर्ड बना रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बेतहाशा बढ़ता ही जा रहा हैं। राजस्थान में हर सातवां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा हैं जो उसकी भयावहता को दर्शाता हैं। बात करें बीते 24 घंटों के मामले की तो रिकॉर्ड 12,201 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की जान चली गई। जयपुर, जोधपुर कोटा में आज भी एक हजार से ऊपर केस मिले हैं। राज्य में पहली बार 85,843 सैंपल की एक दिन में जांच की गई। यह अब तक लिए गए एक दिन के सैंपल में सबसे ज्यादा है। इन सभी सैंपल में हर 7वां जांच में पॉजिटिव निकला है। इसी कारण राज्य में आज संक्रमण की दर 14.21% दर्ज की गई।