IPL 2020 : गलत लोगो के इस्तेमाल पर राजस्थान रॉयल्स ने किया RCB को ट्रोल

बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल जारी किया गया हैं। 19 सितंबर से यूएई में इस लीग की शुरुआत होने जा रही हैं। सभी टीम इसको लेकर तैयारी में जुट चुकी हैं। सभी टीम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। ऐसे में एक ग्राफिक्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा भी शेयर किया गया जिसमें उसने पूछा कि फैंस किस टीम के खिलाफ उसका मैच देखने को उत्साहित हैं। इसमें RCB से एक गलती हो गई और राजस्थान रॉयल्स का पुराना लोगो ही लगा दिया गया जिसके बाद पूर्व चैंपियन इस टीम ने उसे ट्रोल कर दिया।

राजस्थान टीम ने सोमवार को इस ट्वीट के रिप्लाई में एक फोटो लगाई जिसमें एक कार्टून कई बार लिख रहा है- मैं राजस्थान टीम का सही लोगो इस्तेमाल करूंगा। भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इस साल लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इस बीच टीमें और खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर कर रहे हैं।

19 सितंबर को लीग के 13वें सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और उप-विजेता रही चेन्नै सुपर किंग्स टीम के बीच 19 सितंबर को होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अपना पहला मैच 22 सितंबर को चेन्नै टीम से खेलेगी जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी का पहला मैच 21 सितंबर को हैदराबाद से होगा।