जयपुर : मोती डूंगरी गणेश मंदिर में चढ़ा भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच का पहला टिकट, आज से ऑनलाइन बिक्री

17 नवंबर को जयपुर के SMS स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच होने जा रहा हैं। कई सालों बाद राज्य में अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा हैं। इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने पूरी तैयारी की हैं और इसका पहला टिकट बुधवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में चढ़ाया गया। आमजन के लिए क्रिकेट मैच के टिकट की बिक्री गुरुवार से शुरू हो जाएगी। पहले टिकट से गणेशजी को न्यौता देने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा- हम मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मैच के प्रति जयपुर उत्साहित है।

RCA पदाधिकारियों के साथ वैभव गहलोत, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और कार्यकारिणी के सदस्य मंदिर पहुंचे। इसी दौरान मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने पूजा-अर्चना के बाद मैच के सफल आयोजन की कामना भी की। गहलोत ने बताया कि टिकट छप गए हैं। ऐसे में पहला निमंत्रण गणेश जी को दिया है, ताकि 8 साल बाद हो रहे मैच का सफल आयोजन हो। उन्होंने बताया की पूरी कार्यकारिणी के यही प्रयास हैं और इसी के लिए आज गणेश जी महाराज से प्राथना भी मांगी है। इसलिए पूरी कार्यकारिणी के साथ आज प्रथम पूज्य के चरणों में पहला निमंत्रण दिया है।