खंडन : जल्द बंद होने वाले है 2000 रुपये के नोट, RBI ने कहा - अफवाह

सोशल मीडिया (Social Media) पर 2000 रुपये के नोट को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि 2000 रुपये के नोट बंद होने वाले हैं। दरहसल, पिछले कई दिनों से वायरल हो रहे मैसेज में कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, कुछ बड़ा होने वाला है। कई यूजर्स ने तो इसे 2000 रुपये के नोट और कश्मीर से भी जोड़ दिया। दावा किया जा रहा है कि 2000 रुपये के नोट कश्मीर मुद्दो को लेकर बंद किया जा रहा है। साथ में एक न्यूज चैनल का क्लिप भी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक एसआईटी की ओर से सरकार को की गई कुछ सिफारिशों के बारे में बताया जा रहा है।

हालाकि, इन सब बातों को आरबीआई नकार दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ट्वीट कर कहा, 'रिजर्व बैंक के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने को लेकर सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि यह जानकारी ठीक नहीं है, RBI ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।' गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार 2 हजार रुपये के नोट को लेकर अफवाह फैली है। पहले इसमें चिप लगे होने की अफवाह फैली तो कई बार बंद होने की अफवाह भी फैल चुकी है।

बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 हजार रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर करने का एलान किया था और इसके बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किये।