RBI Monetary Policy: RBI ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, GDP ग्रोथ रेट 9.5% पर बरकरार

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। रेपो रेट (Repo Rate) 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। MPC की उम्मीदों के अनुसार इकोनॉमी आगे बढ़ रही है। वैक्सीनेशन से इकोनॉमी में सुधार आ रहा है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रिजर्व बैंक लगातार ये कोशिश करेगा कि महंगाई दर टारगेट के भीतर रहे। उन्होंने कहा कि MPC के सभी 6 सदस्यों ने सहमति से पॉलिसी रेट में बदलाव ना करने का फैसला किया है। दास ने कहा कि इकोनॉमी मे तेजी से सुधार के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन कोर इनफ्लेशन अब भी चुनौती बना हुआ है। जुलाई-सितंबर में खुदरा महंगाई दर अनुमान से कम था।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बैठक के बाद कहा, 'आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% की दर पर कायम है।' शक्तिकांत दास ने कहा कि MPC की पिछली बैठक के मुकाबले इसबार भारत की स्थिति ज्यादा बेहतर है। ग्रोथ मजबूत हो रही है और महंगाई दर पर उम्मीद से बेहतर स्थिति में है। मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने फिस्कल ईयर 2021 के लिए GDP की ग्रोथ रेट 9.5% पर बरकरार रखा है। RBI गवर्नर आज 12 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। RBI का फोकस लगातार महंगाई दर कम करने और इकोनॉमिक ग्रोथ की रिकवरी पर है।

बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आखिरी बार 22 मई, 2020 को रेपो दर में बदलाव किया था।