मोदी सरकार के बाद RBI का किसानों को तोहफा! बिना गिरवी रखे अब मिल सकेगा इतने लाख रुपये का लोन

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के बाद अब आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI) ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब किसान 1.6 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गिरवी के ले सकते हैं। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी। आपको बता दें कि हाल में मोदी सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ऐलान किया है। जिसके तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये सीधे उनके खाते में देगी। आमतौर पर बजट में ऐलान की गई योजनाएं नए वित्त वर्ष में लागू होती हैं, लेकिन ये योजना बजट एलान के साथ 1 दिसंबर से ही लागू हो गई है। आगामी लोक सभा चुनाव के लिए इसे ट्रंप कार्ड मान रही केंद्र सरकार ने इसकी गाइडलाइन भी तय कर दी है।

बदला ये नियम- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पॉलिसी के बाद बताया कि किसानों के लिए बिना गिरवी कृषि लोन सीमा 60 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। इसका मतलब साफ है कि अब किसानों को बिना गिरवी 1.60 लाख रुपये का लोन मिलेगा। आरबीआई ने कहा है कि अब तक रबी फसलों की बुआई पिछले साल से कम हुई है। मौजूदा वित्त वर्ष में कृषि उत्पादन सुस्त रह सकता है।