IPL 2020 : मांकडिंग पर अश्विन ने दे डाली अब खुली चेतावनी, ट्वीट कर कही यह बात

बीते दिन दुबई में सीजन का 19वां मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रन की करारी हार दी। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन मांकडिंग को लेकर चर्चा में आए थे। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर देवदत्त पडीक्कल बल्लेबाजी कर रहे थे और आरोन फिंच गेंदबाजी छोर पर थे। उस वक्त गेंदबाजी कर रहे अश्विन जैसे ही गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़े, आरोन फिंच क्रीज से काफी बाहर चले गए। लेकिन अश्विन ने गेंद नहीं फेंकी और रुककर फिंच को देखने लगे। शायद कोच रिकी पोंटिंग की हिदायत की वजह से उन्होंने इसे अंजाम नहीं दिया और फिंच को जीवनदान दे दिया।

हालांकि मैच के बाद अश्विन ने मांकडिंग को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए और बाकी टीमों को चेतावनी भी दे डाली। दिल्ली की तरफ से खेल रहे इस अनुभवी स्पिन गेंदबाज ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'स्पष्ट कर दूं !! 2020 के लिए पहली और अंतिम चेतावनी। मैं इसे आधिकारिक बना रहा हूं और बाद में मुझे दोष नहीं देना।' उन्होंने अपनी इस ट्वीट में कोच रिकी पोंटिंग को भी टैग किया। साथ ही फिंच को टैग करते हुए लिखा कि हम अच्छे दोस्त हैं।

अश्विन जैसे ही गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़े, आरोन फिंच क्रीज से काफी बाहर चले गए। लेकिन अश्विन ने गेंद नहीं फेंकी और रुककर फिंच को देखने लगे। अश्विन चाहते तो मांकडिंग नियम के तहत फिंच को आउट कर सकते थे लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। अश्विन के इस कदम को देखकर हर कोई हैरान रह गया और दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग समेत सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।