IPL 2020 : डिविलियर्स की आतिशी पारी देख खुद को रोक नहीं पाए रवि शास्त्री, ट्वीट कर कही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की बात

स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की जब भी बात की जाती हैं तो जहन में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और जबरदस्त फील्डिंग के नजारे सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच के दौरान जब उन्होनें 33 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी। इसी पारी की बदौलत बैंगलोर 195 रन का विशाल लक्ष्य दे पाई थी और 82 रन से जीत करी पाई।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी डिविलियर्स के लिए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अच्छा समय है, जब वह अपना संन्यास वापस लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कल जो कुछ हमने देखा वह चकित करने वाला था। वहीं यह संकेत देता है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आ जाना चाहिए।'

2018 में लिया था संन्यास

एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। जिस वक्त एबी डिविलियर्स ने संन्यास की घोषणा की तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। उस दिन केवल साउथ अफ्रीका ही नहीं पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई थी। यह निर्णय उस समय आया था, जब वह 2019 के विश्व कप की दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा थे।

आईपीएल में खूब चल रहा है एबी का बल्ला

आईपीएल के इस 13वें सीजन में सात मैचों में एबी डिविलियर्स (AB De villiers) अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। आईपीएल में वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। भारत के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यह डिविलियर्स के लिए अच्छा समय है, जब वह अपना संन्यास वापस लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। एबी अब तक 7 मैचों में 57 की औसत और 185.36 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 13 छक्के जड़े हैं।