RAS 2021 : जारी हुए प्रवेश पत्र, कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को करना होगा सूचित, की जाएगी पृथक व्यवस्था

राजस्थान में 27 अक्टूबर को 2046 परीक्षा केंद्र पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (RAS) 2021 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना हैं। परीक्षा में रिकॉर्ड 6.48 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बीते दिन बुधवार को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। आयोग के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा है, जो एक ही दिन में संपन्न होनी है। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होनी हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर एक फोटो एवं मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र अवश्य लेकर परीक्षा समय से 01 घण्टा पूर्व उपस्थित होंगे।

परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर सिटीजन एैप (G2C)में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को जांच रिपोर्ट व दस्तावेज ई-मेल कर करना होगा सूचित | आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए पृथक व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व दिनांक 26.10.2021 सायं 04ः00 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा।