जयपुर : पुलिस ने पेश की न्याय की मिसाल, 9 साल की मासूम के दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर 19 घंटे में ही पेश किया चालान

जयपुर के कोटखावदा में पुलिस ने न्याय की मिसाल पेश की जहां 9 साल की मासूम के दुष्कर्मी को 13 घंटे में ही गिरफ्तार करते हुए 19 घंटे में चालान पेश कर दिया गया। थानाधिकारी सांगानेर सदर हरिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने सोमवार सुबह 12 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शाम 6 बजे पॉक्सो जज के घर पर ही पेश किया। यह प्रदेश में अब तक की सबसे तेज कार्रवाई है। इससे पहले 27 अगस्त को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सांगानेर में 2 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में 26 घंटे में चालान पेश किया था।

थानाधिकारी जगदीश प्रसाद तंवर ने बताया कि 9 साल की मासूम रविवार शाम 6:30 बजे दादा के लिए बीड़ी लेने गई थी। रास्ते में पड़ोसी कमलेश उससे दुष्कर्म कर फरार हो गया। लहूलुहान बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया। रात 10:30 बजे सूचना दी गई तो पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई। मासूम को प्राथमिक उपचार और मेडिकल के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोटखावदा और बाद में जयपुर भर्ती कराया गया। खास बात है कि पुलिस ने अनुसार आरोपी कमलेश मीणा (25) को गिरफ्तार करने के बाद शाम 6 बजे ही पॉक्सो कोर्ट में पेश कर चालान पेश किया।