हिमाचल प्रदेश : शराब पीकर युवकों ने मचाया हुड़दंग, रामलीला मंडली के कलाकारों से की मारपीट

शराब के नशे में लोग अपना आपां खो बैठते हैं और गलत काम करने लगते हैं।ऐसा ही कुछ देखने को मिला हिमाचल के हमीरपुर जिले के पनोह पंचायत के चौरी गांव में जहां रामलीला समाप्त होने के बाद कुछ युवकों ने नाटक मंडली के साथ मारपीट कर बंदूक से हवा में तीन गोलियां चला दीं। मंडली का आरोप है कि युवकों ने शराब पीकर हुड़दंग मचाया और नाटक क्लब के सदस्यों के साथ मारपीट की। थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि रामनाटक क्लब चौरी के प्रधान ओंकार चंद ने पुलिस को सूचना दी कि वेद प्रकाश निवासी पटलांदर ने दो साथियों के साथ बुधवार रात को रामलीला मंचन समाप्त होने पर शराब पीकर हुड़दंग मचाया और कलाकारों से मारपीट की।

मारपीट के दौरान आरोपी ने बंदूक से हवा में तीन फायर किए। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सुजानपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। अन्य दो युवकों की धरपकड़ जारी है। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि बंदूक से हवा में फायर करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिस हथियार से हवा में फायर किए, पुलिस ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है। भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।