अयोध्या में राम नवमी के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति की लहर पूरे शहर में फैली हुई है। हर गली, हर मोड़ राममय हो गया है और राम मंदिर की भव्यता सभी का मन मोह रही है। आज विशेष अवसर पर सूर्य की किरणों से रामलला का तिलक किया गया, जिसमें चार लेंस और चार दर्पणों की सहायता से सूर्यप्रकाश रामलला के मस्तक तक पहुंचाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिभाव से भर गया। भक्तों ने भगवान राम और माता सीता के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। राम मंदिर में सुबह से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी थी और सूर्य तिलक के इस दिव्य क्षण को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी है और उनके ऊपर सरयू के पवित्र जल की ड्रोन से बारिश की गई, जिससे उनका स्वागत किया गया। पूरे अयोध्या में भगवान राम के जयघोष सुनाई दे रहे हैं और हर कोना आस्था से सराबोर है। दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक के बाद अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, शाम को सरयू घाट पर भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा, जहां 1.5 लाख से अधिक दीपक जलाकर अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए, अयोध्या में प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या रेंज, प्रवीण कुमार ने बताया कि शहर को अलग-अलग ज़ोन और सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि हर क्षेत्र की निगरानी और प्रबंधन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों को शहर में प्रवेश से रोकते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जा रहा है। साथ ही, महाकुंभ की तर्ज़ पर वैकल्पिक व्यवस्था भी लागू की गई है। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने जानकारी दी कि शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। गर्मी और धूप से बचाव के लिए राम मंदिर, हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छायादार व्यवस्था और चटाई बिछाई गई हैं। सभी प्रमुख स्थानों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां डॉक्टरों की टीम मौजूद है। इसके अलावा आकस्मिक चिकित्सा सहायता के लिए सात स्थानों पर 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। साफ-सफाई को लेकर भी सख्त कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, अयोध्या नगर निगम के सफाईकर्मियों की विशेष टीम को सुबह, दोपहर और शाम में नियमित रूप से सफाई के लिए लगाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके।