अयोध्या सीधी फ्लाइट का किराया छूने लगा आसमान, कई गुना महंगे हुए टिकट

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। उससे पहले अयोध्या में नवर्निमित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ही अयोध्या पहुंचे थे और राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर और भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया था। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया था। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर ट्रायल रन हुआ। इंडियन एयरफोर्स के विमान की रनवे पर सफल लैंडिंग हुई। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आयोजन के आसपास की तारीखों में प्लेन का किराया आसमान छूने लगा है। दिल्ली और अहमदाबाद से टिकट के दाम बेस प्राइस से तीन-चार गुना ज्यादा हैं।

नई दिल्ली से अयोध्या के लिए Air India और Indigo की पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को आएंगी। इसके बाद Indigo 6 जनवरी और Air India 16 जनवरी से नियमित फ्लाइट शुरू करेंगी। शुरुआती किराया 3,597 रुपये है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दो दिन पहले 20 जनवरी को टिकट के दाम 12,000 से अधिक हो गए हैं। 21 को केवल एयर इंडिया की फ्लाइट है और टिकट की कीमत 14,000 से अधिक है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी फ्लाइट के टिकट 10,000 रुपये से अधिक हैं। इंडिगो 11 जनवरी से अहमदाबाद-अयोध्या उड़ान शुरू करेगी। उस दिन टिकट के दाम करीब 4,500 रुपये हैं, लेकिन 19 से 22 जनवरी के बीच 15,000 रुपये तक पहुंच गए हैं। 19 और 22 को वाया दिल्ली अयोध्या की उड़ान है। वहीं, 20 को अहमदाबाद से सुबह 9:10 बजे सीधी फ्लाइट है, जिसका किराया शुक्रवार शाम तक 5,600 रुपये दिखा रहा था।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या बोले चंपत राय


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को कहा कि 22 जनवरी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 15 अगस्त 1947 था, जितना कारगिल को वापस प्राप्त करना था, जितना 1971 में एक लाख सैनिकों की नजरबंदी महत्वपूर्ण थी, यह उतना ही महत्वपूर्ण है।