पुलवामा हमले को बताया 'साजिश', राम गोपाल यादव ने कहा - सरकार बदलेगी तो होगी जांच, फंसेंगे बड़े-बड़े लोग

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता राम गोपाल यादव ने बुधवार को पुलवामा आतंकी हमले को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने इस हमले को 'साजिश' करार देते हुए कहा कि जब सरकार बदलेगी तो इसकी जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे। राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा, 'अर्धसैनिक बल सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच चेकिंग नहीं थी। जवानों को सिंपल बस में भेज दिया। ये साजिश थी, अभी नहीं कहना चाहता। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी। तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।'

बता दें, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के तुरंद बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव का माहौल बन गया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों ध्वस्त किया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव हो गया था। पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा लांघकर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए बम फेंके थे। इसी दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन एक पाकिस्तान लड़ाकू विमान का पीछा करते हुए पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे। पाकिस्तान में उनका प्लेन क्रैश हो गया था। जिसके बाद अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पाकिस्तान ने बाद में दबाव में चलते अभिनंदन को छोड़ दिया।