6 राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों पर आज मतदान होगा। वोटिंग सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। इनमें उत्तर प्रदेश की दस सीटें भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट के लिए 37 विधायकों के मत की दरकार होती है। यहां क्रॉस वोटिंग की भी संभावना है। केरल से जदयू के राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी आज उपचुनाव होगा। बीजेपी और बसपा के बीच खीचतान चल रही है।
02.30 PM: दो कांग्रेस नेताओं ने पहले बैलेट पेपर में क्रॉस वोटिंग की है। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने नए बैलेट पेपर उनसे वोट डलवाए। अवैध वोटिंग चल रही है। हमने चुनाव आयोग से इस बारे में अपील की है। कर्नाटक में जीडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी
01.30 PM: सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि एसपी, कांग्रेस, बीएसपी के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं
01.20 PM: यूपी में बीजेपी नेता का दावा, अनिल अग्रवाल को अरूण जेटली से भी ज्यादा वोट मिलेंगे
01.15 PM: निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने भी बीजेपी को वोट दिया, कहा- महाराज जी ( योगी आदित्यनाथ) के साथ हैं
01.00 PM: सपा को वोट देने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजा भैया से कहा शुक्रिया।
12.45 PM: गणित सिर्फ बीजेपी को नहीं, समाजवादी पार्टी को भी आती है : सपा एमएलसी सुनील साजन
12.30 PM: निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने भी बीजेपी को वोट दिया. कहा- महाराज जी ( योगी आदित्यनाथ) के साथ हैं।
11.45 AM: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ट्वीट किया कि, न मैं बदला हूं, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है। मैं अखिलेश जी के साथ हूं का यह अर्थ नहीं कि मैं बसपा के साथ हूं।
11.00 AM: सपा से बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया। जनता उन्हें चुनकर जवाब देगी कि समाज का मनोरंजन करने वाले महत्वपूर्ण हैं या समाज की सेवा करने वाले।
10:59 AM: केरल में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
10.25 AM: मैंने बीजेपी को वोट दिया, इसके अलावा मैं और कुछ नहीं जानता : बीएसपी विधायक अनिल सिंह
10.15 AM: कर्नाटक के विधायकों ने किया अपने मत का इस्तेमाल किया।
10.05 AM: राज्यसभा चुनावों के लिए तेलंगाना के विधायक भी अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पहुंचे।
9.55 AM: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा की सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इस बार राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से 9 राज्यसभा सासंद एंट्री लेंगे।
9.50 AM: कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी, लेकिन हां बीजेपी विधायक हमारे पक्ष में क्रॉस वोटिंग करेंगे : राम गोपाल यादव
9.45 AM: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से की मुलाकात।
9.40 AM: कोलकाता में अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए विधायक पहुंचे, पश्चिम बंगाल की 5 राज्यसभा सीटों पर 6 उम्मीदवार मैदान में हैं।
9.30 AM: लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों से की मुलाकात, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी रहे मौजूद
9.16 AM: विजय मिश्रा (निषाद पार्टी विधायक) और अनिल सिंह (बसपा विधायक) गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है- ओपी राजभर, मंत्री, उत्तर प्रदेश
बीजेपी और बसपा के बीच रोचक घमासानदरअसल भारतीय जनता पार्टी को 9 उम्मीदवारों की जीत के लिए 333 विधायकों की जरूरत है। अभी संख्या के हिसाब से बीजेपी को 4 विधायकों की दरकार है। वहीं बसपा को अपने दो उम्मीदवारों के लिए 74 विधायकों की जरूरत है। बसपा के पास 71 विधायक हैं, यानी की 3 वोटों की जरूरत है।
देर रात सेंधमारी, बसपा का विधायक पहुंचा बीजेपी की बैठक मेंगुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर विधायकों की बैठक हुई। जहां पुरवा से बीएसपी विधायक अनिल सिंह भी पहुंचे। एक और बसपा विधायक के बीजेपी में जाने की चर्चा है। सपा के नितिन अग्रवाल पहले ही भगवा खेमे की शरण में पहुंच चुके हैं। निर्दलीय अमनमणि त्रिपाठी और विजय मिश्र भी समर्थन का ऐलान कर चुके हैं।
कहां-कहां से आएंगे राज्यसभा सांसदयूपी की10, बिहार की 6, महाराष्ट्र की 6, पश्चिम बंगाल की 5, मध्यप्रदेश की 5, गुजरात की 4, कर्नाटक की 4, आंध्र प्रदेश की 3, राजस्थान की 3, ओडिशा की 3, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और केरल की एक-एक सीटों पर मतदान होगा।