जोधपुर : कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- 'राहुल गांधी धूप में रहकर सपने ना देखें, भाजपा अंगद का पांव है कोई उखाड़ नहीं सकता'

राजस्थान चुनावों के लिए प्रचार करने मैदान में उतरे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। जोधपुर (Jodhpur) के फलौदी में सभा के दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर किए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक बयानबाजी कर राहुल गांधी शहीदों का अपमान कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि कुछ दिन बाद इसे भारत के नक्शे पर दूरबीन लेकर ढूंढना पड़ेगा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धूप में रहकर सपने ना देखें। राहुल के नेतृत्व में न नेता है और ना ही कोई नीति है।

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में देश भक्तों की टोली वाली भारतीय जनता पार्टी है और दूसरी ओर कांग्रेस है जिनके पास न नेता है, न नीति है और न ही सिद्धांत है।

पहले हिसाब दें राहुल गांधी-शाह

राहुल गांधी पर करार प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पहले 40 सालों का हिसाब दे, उसके बाद ही हमसे कोई हिसाब मांगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार अंगद का पांव है इसको कोई उखाड़ नहीं सकता।

इससे पहले राहुल गांधी ने उदयपुर में कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का सार क्या है? गीता में क्या गया है? ज्ञान हर जगह है, ज्ञान आपके हर तरफ है। हर कोई जिसमें जान है, उसके पास ज्ञान है। हमारे पीएम कहते हैं कि वह हिंदू हैं, लेकिन हिंदू धर्म का मतलब नहीं समझते हैं। वो किस तरह के हिंदू हैं। उदयपुर के आरसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में 400 उद्यमियों और प्रोफेशनल्स से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे 'सैन्य फैसले' को भी ‘सियासी संपत्ति’ बना दिया है। उन्होंने कहा कि 'क्या आपको पता है कि नरेंद्र मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक की तरह मनमोहन सिंह ने भी 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी? जब सेना मनमोहन सिंह के पास आई और कहा कि हमें पाकिस्तान को उसकी हरकत के लिए जवाब देना होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि इसे से सीक्रेट रखना होगा।'