पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ रजनीकांत का फूटा गुस्सा, कहा - पिता-पुत्र की मौत एक 'नृशंस हत्या'

अभिनेता रजनीकांत का एक ट्विट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट द्वारा ‘सुपरस्टार’ रजनीकांत (Rajinikanth) ने जयराज और उनके बेटे बेनिक्स की हिरासत में हुई मौत पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। रजनीकांत ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा 'इन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए।' उन्होंने घटना पर तमिल में ट्वीट करते हुए अपनी तस्वीर साझा की जिसमें वह आक्रोशित भावभंगिमा में दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'पिता और पुत्र को प्रताड़ित कर उनकी नृशंस हत्या से मानवता शर्मसार हुई है। (न्यायिक) दंडाधिकारी के सामने जिस प्रकार का बर्ताव कुछ पुलिस कर्मी कर रहे थे और बोल रहे थे, उससे मुझे झटका लगा है। जो लोग भी घटना के शामिल हैं, उन्हें उचित दंड मिलना चाहिए। उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए।'

दरअसल, यह मामला 23 जून का है जब पी जयराज और उनके बेटे फेनिक्स समय सीमा के बाद भी मोबाइल फोन की दुकान खोलकर रखी थी। पुलिस ने उन पर लॉकडाउन के नियमों का ‘उल्लंघन’ का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस में पिता और बेटे को गिरफ्तार कर अपने हिरासत में लिया था।

23 जून को इलाज के दौरान पिता-पुत्र की कोविलपट्टी अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद जब यह मामला मीडिया तक पहुंचा तब पुलिस की काफी आलोचना हुई और उनके काम पर सवाल खड़े हुए। इस पूरे मामले पर करवाई करते हुए दो उपनिरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को काम से निलंबित कर किया गया। पिता पुत्र के परिजन ने आरोप लगाया था कि मौत से पहले सतनकुलम पुलिस थाने में दोनों को बेरहमी से पीटा गया था। इस घटना से देशव्यापी रोष उत्पन्न हुआ।तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को मामला सीबीआई को सौंप दिया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रजनीकांत बहुत जल्द फिल्म 'शिवाज अन्नाथ' (Siva’s Annatthe) में अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा, मीना, खुशबू, कीर्ति सुरेश, सूरी और सतीश जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। कोरोना वायरस के चलते फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है।