जयपुर : पॉश इलाके में महिला की गला रेतकर हत्या, 21 माह के बच्चे का भी शव मिला

जयपुर (Jaipur) में मंगलवार को एक पॉश इलाके के यूनिक टॉवर सोसाइटी में फ्लैट में घुसकर महिला की हत्या और उसके 21 महीने के बच्चे को अगवा कर हत्या का मामला सामने आया है। अपहृत हुए 21 माह के बेटे श्रीयम का शव बुधवार दोपहर यूनिक टॉवर सोसायटी के पीछे जंगल में मिला है। अपहृत श्रीयम को बचाने के लिए 100 पुलिसकर्मियों की टीम जुटी थी मगर वे असफल रहे। पुलिस ने बताया कि महिला के शव के पास अदरक कूटने की मूसली मिली, जिस पर खून के निशान हैं। इससे महिला के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए गए। एक चाकू भी बरामद किया गया है, जो शव से कुछ दूर ही पड़ा था। माना जा रहा है कि इसी चाकू से महिला की गर्दन रेती गई। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात को किसी पेशेवर ने नहीं, बल्कि किसी नजदीकी व्यक्ति ने ही अंजाम दिया। दरअसल, महिला की हत्या के बाद आरोपी उसका मोबाइल भी साथ ले गए। इसी मोबाइल से आरोपी ने महिला के पति रोहित तिवारी को मैसेज भेजा, जिसमें बच्चे को छोड़ने के एवज में 30 लाख रु. की फिरौती मांगी।

वारदात में कोई नजदीकी शामिल

श्वेता के मोबाइल पर पैटर्न लॉक था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात में कोई नजदीकी शामिल है। अब इस दिशा में जांच हो रही कि जब बदमाशों को फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण करना था तो श्वेता की हत्या क्यों करके गए? ऐसे में पुलिस मान रही है कि या तो श्वेता ने अपहर्ताओं को पहचान लिया था या फिर बदमाश हत्या करने की नीयत से ही आए थे। फ्लैट में रखा सारा सामान सुरक्षित है और श्वेता से संघर्ष भी नहीं हुआ।

यूनिक टॉवर कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आशंका है कि हत्यारा सीढ़ियों से ही ऊपर आया होगा। मुख्य गेट पर लगे कैमरे काम कर रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस टीमें इनकी जांच कर रही हैं।