राजस्थान: 26-27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में छाएंगे बादल, बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे, ठंड का प्रकोप रहेगा जारी

राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण 26 और 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बादल छाएंगे। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से 26 और 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के 22 जिलों में कोहरा और दिन में हल्की धुंध-बादल छाने की संभावना है। हाल ही में हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड और बढ़ गई है। बीकानेर, चूरू, माउंट आबू, गंगानगर जैसे जिलों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।

दिनभर ठंड और सर्द हवाओं का असर


पिछले 24 घंटों में राजस्थान के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। डूंगरपुर में 24.9°C और चित्तौड़गढ़ में 24.2°C अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। बीकानेर में 19.4°C, चूरू में 18.4°C, और गंगानगर में 18.6°C दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 20.8°C रहा। राजस्थान के 9 शहरों में कल दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। इनमें अलवर, पिलानी, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, सिरोही और माउंट आबू शामिल हैं। यहां का तापमान 15°C से 19°C के बीच दर्ज हुआ।

माउंट आबू में सबसे कम तापमान

न्यूनतम तापमान की बात करें तो माउंट आबू में सबसे कम 3.8°C दर्ज किया गया। डूंगरपुर में तापमान 10°C गिरकर 5°C पर आ गया। बीकानेर में 8.4°C, गंगानगर में 7.7°C और सीकर में 8.5°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

26 और 27 दिसंबर को बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को अधिकांश जिलों और 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। हनुमानगढ़, पाली और सिरोही को छोड़कर लगभग सभी जिलों में 26 दिसंबर को बारिश का प्रभाव रहेगा।