राजस्थान विधानसभा सत्र का आज, यानी सोमवार को, आखिरी दिन है। सत्र के इस अंतिम दिन, विधायक रामावतार बैरवा ने जयपुर जिले के चाकसू विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नालियों के निर्माण को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से पूछा कि गांवों में नालियों में जमा हो रही गंदगी के समाधान के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इस पर मंत्री मदन दिलावर ने जवाब दिया और भजनलाल सरकार के प्लान को बताया। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में कोई नाली गंदी नहीं रहेगी और सड़कों पर प्रतिदिन झाड़ू लगेगी।
गांवों में सफाई व्यवस्था को लेकर मंत्री दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार नाली निर्माण और सफाई के लिए प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपये देती है। यदि यह राशि कम पड़ती है, तो स्वच्छ भारत मिशन से अतिरिक्त राशि खर्च की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सफाईकर्मियों को प्रतिदिन न्यूनतम 297 रुपये की मजदूरी दी जाती है। मंत्री ने बताया कि राज्य में पहली बार गांवों में नियमित रूप से सफाई हो रही है और सफाई व्यवस्था में अगर कोई कमी पाई जाती है, तो उसे सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। अप्रैल में विकास अधिकारी करेंगे हर गांव का निरीक्षण
विधानसभा में मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की कि अप्रैल माह में विकास अधिकारी से लेकर पंचायत राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गांवों का दौरा करेंगे और निरीक्षण करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पंचायत नहीं बचने दी जाएगी, जहां निरीक्षण नहीं होगा। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार गांवों में स्वच्छता बनाए रखने और वहां के लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।