स्थगित हुई राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, करीब 5 लाख स्टूडेंट्स होंगे प्रभावित

राजस्थान में कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं जहां आए दिन संक्रमण के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश में नाईट कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया हैं और शनिवार-रविवार को वीकेंड का लॉकडाउन रखा गया हैं। सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित करा हुआ हैं। अब इस कड़ी में राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी शामिल हो चुकी हैं जो कि 17 और 29 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं। आगामी दिनों में होने वाली स्नातक (UG) फाइनल, स्नात्तकोत्तर (PG) फाइनल और एलएलबी पाठ्यक्रम से जुड़ी तमाम परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।

राजस्थान विश्वविद्यालय कुलसचिव की ओर से जारी आदेशों के तहत राजस्थान विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों की 17 अप्रैल से शुरू होने वाली एलएलबी पाठ्यक्रम तथा 29 अप्रैल से शुरू होने वाली UG फाइनल और PG फाइनल विषयों की परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक, इन परीक्षाओं के स्थगित होने से करीब 4.96 लाख स्टूडेंट्स पूरे प्रदेश में प्रभावित होंगे, जो नियमित और प्राइवेट के रूप में परीक्षाएं देने वाले थे।

पर्यटकों को होगी निराशा

इधर, पुरातत्व विभाग ने भी 30 अप्रैल तक प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालय और स्मारकों को पयर्टकों के लिए बंद कर दिया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के उपनिदेशक ने आदेश जारी करते हुए राज्य के तमाम राजकीय संग्रहालयों, संरक्षित स्मारको को आगामी 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। इससे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य स्थानों पर घूमने आए पर्यटकों को निराशा हाथ लगेगी।