उदयपुर / 4 साल की बच्ची को गर्दन से पकड़कर उठा ले गया पैंथर, 3 घंटे बाद मिला शव

उदयपुर जिले में गोगुंदा के पीपड़ गांव में पैंथर के हमले में एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। घटना के के बाद बड़ोदिया वन क्षेत्र में वनकर्मी तैनात कर पैंथर की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 6 बजे प्रिया गमेती नाम की चार साल की बच्ची खेत की पाल पर बैठी थी। वहीं, उसकी मां खेत के काम में व्यस्त थी। मां का ध्यान हटते ही खेत में घात लगाकर बैठा पैंथर बच्ची को उठा ले गए। बच्ची की चीख के साथ ही महिला को घटना का पता चला, लेकिन पैंथर बच्ची को लेकर जंगल में जा चुका था। महिला से गांव वालों को घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद रात करीब 8 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद सर्च अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद सोमवार रात करीब 9 बजे पुलिस द्वारा बच्ची का शव बरोड़िया वन क्षेत्र से बरामद किया गया। जिसका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया।

फिलहाल पुलिस द्वारा बरोड़िया वन क्षेत्र में पैंथर की तलाश की जा रही है। जिसके लिए वनकर्मी भी तैनात किए गए है। डीएफओ उत्तर बालाजी करी सहित वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएफओ ने बच्ची के परिजनों को चार लाख का चैक सहायता के रूप में दिया गया। साथ ही मूवमेंट क्षेत्र में दो पिंजरे लगाए। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार गश्त कर मूवमेंट का पता लगाया जा रहा है।